How to cure for coronavirus: कोरोना वायरस जो जनवरी 2020 में चीन से शुरू हुआ था अब दुनिया के कई देशों में फ़ैल चूका है। भारत में भी अबतक इसके 29 मामले सामने आ गए हैं। इससे बचने के लिए ये जरुरी है हम जानें ये वायरस क्या है और क्या हैं इस से बचाव के तरीके।कोरोना वायरस, वायरस का एक समूह है ये एक जेनेटिक ढांचा है जिसके अगल बगल प्रोटीन स्पाइक्स लगे होते हैं । ये देखने में किसी ताज जैसा लगता है और लैटिन भाषा में ताज को कोरोना कहते हैं। इसलिए इसे कोरोना वायरस कहा जाता है। ये 2003 में सबसे पहले चीन में हुआ था। ये वायरस कई प्रकार का होता है इस से सांस सम्बन्धी और किसी केस में पेट सम्बन्धी दिक्कत भी हो जाती है।

Read more: latest bollywood hindi updates

Source: http://www.flypped.com/what-is-the-origin-of-coronavirus-and-how-to-cure-from-this-deadly-disease/hindi