Fitness tips for women: कोरोना वायरस, वायरस का एक समूह है ये एक जेनेटिक ढांचा है जिसके अगल बगल प्रोटीन स्पाइक्स लगे होते हैं । ये देखने में किसी ताज जैसा लगता है और लैटिन भाषा में ताज को कोरोना कहते हैं। इसलिए इसे कोरोना वायरस कहा जाता है। ये 2003 में सबसे पहले चीन में हुआ था। ये वायरस कई प्रकार का होता है इस से सांस सम्बन्धी और किसी केस में पेट सम्बन्धी दिक्कत भी हो जाती है।

Read more: Health and fitness tips