Latest News update - मध्यप्रदेश में विधानसभा में उथल पुथल के बाद अब राज्यसभा में भी दिलचस्प मुक़ाबला देखने को मिल सकता है। राज्य में राज्यसभा की तीन सीटें हैं। इन तीन सीटों के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने 2-2 प्रत्याशी उतारें हैं। 

मध्यप्रदेश विधान सभा का पहला सत्र खुलते ही बीजेपी अब सदन में फ्लोर टेस्ट की मांग कर सकती है क्योंकि 22 विधायकों के जाने के बाद सरकार माइनॉरिटी में आ गयी है । गुरूवार को बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान, भूपेंद्र सिंह और नरोत्तम सिंह ने कहा कि सदन कि सरकार अल्पमत में आ गयी है और इस सरकार को सदन में अपना मत साबित करना पड़ेगा, एक अल्पमत वाली सरकार को बजट पेश करने का कोई अधिकार नहीं है 

आपको बता दें मध्य प्रदेश कि विधान सभा 228 सदस्यों कि है और इसमें कांग्रेस के विधायकों की संख्या 114 है साथ ही कांग्रेस को कुछ सदस्य बाहर से भी समर्थन दे रहे हैं पर अगर 22 विधायकों का इस्तीफ़ा मंजूर हो जाता है तो सदन में सदस्यों की संख्या 206 ही रह जायेगी और कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 92 ही रह जाएगी और भाजपा के पास 107 विधायक हो जाएंगे। 

Read more – Latest Trending update in hindi

 

Source: http://www.flypped.com/madhya-pradesh-rajya-sabha-election-bjp/hindi