Pollution mask govt price: भारत में अबतक कोरोना वायरस से दो लोगों के मृत्यु हो चुकी है । पहली मृत्यु कर्नाटक और दूसरी दिल्ली में हुई है। कोरोना वायरस की डर की वजह से लोगों ने एकदम से इन वस्तुओं को खरीदना शुरू कर दिया था जिसकी वजह से बाजार में इनकी कमी होने लगी और लोगों ने  इनकी कालाबाज़ारी शुरू कर दी थी जिसकी वजह से दूकान वाले  इन्हे मनमाने दाम पर बेच रहे थे।

Read more: Free mask by Delhi govt