Latest entertainment news - कोरोना वायरस बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है और सब लोग इसको लेकर चिंतित हैं, भारत में इस से संक्रमित लोगों की संख्या 73 हो गयी है और भारत में इस से पहली मृत्य हो चुकी है। चीन में इस से मरने वालों की संख्या 3000 से ज्यादा हो गयी है, इटली में इस से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, पुरे विश्व में अबतक इस से 1 लाख 25 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुकें हैं।
डब्लूएचओ ने इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना का यही डर बॉलीवुड स्टार में भी देखने को भी मिल रहा है। अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर एक कोरोना वायरस पे एक कविता शेयर की है। Amitabh Bachchan ने 1:35 मिनट की एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो बता रहे हैं की उन्होंने लगा उन्हें भी कोरोना पर कुछ बोल देना चाहिए इसलिए उन्होंने कोरोना पर एक कविता लिखी है।
इस कविता के बोल कुछ इस प्रकार हैं
“बहुतेरे इलाज बतावें ,जन जनमानस सब ,
केकर सुनैं, केकर नाहीं, कौन बताए इ सब ;
केयु कहिस कलौंजी पीसौ, केयु आँवला रस
केयु कहस घर म बैठो, हिलो न ठस से मस
ईर कहेन औ बीर कहेन, की ऐसा कुछ भी करो-ना ,
बिन साबुन से हाथ धोई के ,केहू के भैया छुओ न ;
हम कहा चलो हमौ कर देत हैं , जैसन बोलैं सब
आवय देयो , Carona-फिरोना , ठेंगुआ दिखाऊब तब !
कोरोना वायरस के चलते दिल्ली जम्मू और अन्य कई बड़े शहरों के सिनेमा घर बंद कर दिए गए हैं , अक्षय ने भी अपनी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज़ डेट आगे पोस्टपोन कर दी है, पहले उनकी फिल्म 24 मार्च को आनी थी पर अब इसे कैंसिल कर दिया गया है, अगली डेट की अभी कोई जानकारी नहीं है।
Read more: Latest Bollywood Update